बुलंदशहर में 12 किलो सोना लूट में अभियुक्त रहे विनोद पासवान भी गिरफ्तार
आम सभा, पवन सिंह, गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय व क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा सुमित शुक्ला के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों परअंकुश लगाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा नीरज कुमार राय को निर्देशित किया गया था कि शादी विवाह व पार्टी में से चोरी होने वाली मोटरसाइकिल चोरों को धर पकड़ कर गिरफ्तार किया जाए।
उसी क्रम में विनोद पासवान पुत्र मोती पासवान निवासी रामपुर सोहरौना तथा हरेंद्र प्रसाद पुत्र छेदी प्रसाद निवासी रामपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया तो इनके पास से 6 अदद चोरी की मोटरसाइकिल एक देसी तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।
विनोद कुमार पासवान अंतर्जनपदीय लूटेरा है जो बुलंदशहर में मुकदमा संख्या 693 14 धारा 395, 120 बी 412 को 12 किलो सोना लूट की घटना में जेल जा चुका है। इसके साथ ही महराजगंज व अन्य जनपदों में भी इसके खिलाफ कई मुकदमा पंजीकृत हैं।