आम सभा, मनीष सिंह, गोरखपुर। सभी राजकीय, अनुदानित एवं निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओ में सत्र 2019-20 में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र वेबसाइट पर भरे जा रहे है।
बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखकर आनलइन आवेदन पत्र भरे जाने की अन्तिम तिथि 28फरवरी 2019 से बढ़ाकर 14 मार्च 2019 कर दी गयी है। छात्र/छात्राओ 14 मार्च 2019 के पूर्व अपना आवेदन आनलाइन अवश्य भर लें। जिन छात्र/छात्राएं ने पहले आवेदन किया था तथा उनके आवेदन यदि किसी सुधार की आवश्यकता है तो 15 मार्च से 18 मार्च 2019 तक अपने लांगिन के माध्यम में उपरोक्त वेबसाइट पर सुधार कर सकते है।