Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / गोरखपुर : एसएचएफ ने लगाया 161 वां नेत्र शिविर

गोरखपुर : एसएचएफ ने लगाया 161 वां नेत्र शिविर

File Photo

आम सभा, विशाल सिंह, गोरखपुर। गरीबों की सेवा ही सब से बड़ी सेवा है। इसकी सेवा से सुख की प्राप्ति होती है। पैसा और धन दौलत कमाने की लालसा हर किसी को होती है, लेकिन गरीबों की सेवा सौभाग्य किसी- किसी को ही नसीब होता है। आज शहर गोरखपुर से सटे खोराबार ब्लाक के अंतर्गत जंगल सिकरी के गांव बिनटोलिया में उमेश निषाद के मकान पर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।

जो कि अत्यंत सफल रहा। शिविर में कुल 181 मरीजों के नेत्र का परीक्षण किया गया तथा सभी लोगों को समस्त दवाइयां भी दी गई।

ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अरुण प्रकाश ने बताया कि ट्रस्ट लगातार शिविर लगाकर गोरखपुर व आसपास के जनपदों की दूरस्थ ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर गांव के बुजुर्गों एवं गरीब लोगों का जांच तथा दवा फ्री देकर उसके बाद मोतियाबिंद हुए लोगों का ऑपरेशन गोरखपुर लाकर किया जाता है।

शिविर में जीवन वृक्ष फ्री अस्पताल के डॉ.अमित चौरसिया ने मरीजों का जांच किया तथा उनकी टीम में भी तौलेंद्र कुमार यादव, नित्यम मसीह, आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम को आयोजित आयोजक समाजसेवी अनिल कुमार गुप्ता और उमेश निषाद तथा दीनदयाल यादव का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर रमेश निषाद, अमरनाथ गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)