आम सभा, पवन सिंह, गोरखपुर । कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि व्यापारियों की समस्याओं निस्तारण शीघ्रता से किया जाये। उन्होंने इण्डट्रीयल एरिया स्थायी सफाई व्यवस्था के लिए नगर आयुक्त को पत्र भेजने, गीडा की आन्तरिक सडक़ों पर अवैध रूप से खड़े हो रहे ट्रकों को हटवाने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिया।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यापारियों के साथ प्रत्येक माह अनिवार्य रूप से बैठक करें जिससे पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं का निस्तारण हो सके। बैठक में उपायुक्त उद्योग सहित उद्यमी एंव अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।