आम सभा, पवन सिंह, गोरखपुर। जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पांडियन ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी 2019 के आधार पर अर्ह छूटे हुए मतदाताओं का नाम जनपद के समस्त विधान सभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने के उद्देश्य से 23 फरवरी एवं 24 फरवरी 2019 को विशेष कैम्प आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त विशेष कैम्प दिवसों पर सभी बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहेेंगे।