आम सभा ब्यूरो, गोरखपुर ।
सोशल मीडिया में एक नाम बहुत तेजी से वायरल हो रहा फलहारी बाबा का नाम अब देखना है वर्तमान सांसद के टिकट मिलता है कि फलहारी बाबा को
गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए सपा खेमें में चले जाने से सपा के टिकट को लेकर तमाम सुरमा अपना अपना नाम सोशल मीडिया में वायरल कर रहे है लेकिन पार्टी के मुखिया ने सबकुछ तय कर रखा है ऐसे में सपा पार्टी चाह रही है कि पहले भाजपा अपना प्रत्याशी घोषित कर दे उसके बाद वह सपा प्रत्याशी घोषित करेगी।
और सपा इस बार यह चाह रही है कि योगी के गढ में कोई ऐसा नाम दिया जाय जो हल्का न पडे क्योकि सपा से अमरेन्द्र निषाद को भाजपा में चले जाने से भाजपा अपने आप के मजबूत मान रही है क्योकि निषादों में अमरेन्द्र निषाद का अच्छा पकड था और जमुना निषाद एक बार केवल योगी आदित्यनाथ से सात हजार मतों से चुनाव हार गये थे और भाजपा इस बार अमरेन्द्र निषाद के अपना प्रत्याशी बना सकती है और सपा इसलिए सांसद प्रवीण का टिकट काट सकती है क्योकि सांसद प्रवीण चाह रहे है कि महराजगंज लोकसभा से चुनाव इनके पिता निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद लडे इस लिए अगर सपा उनके पिता के टिकट देती है
प्रवीण के कही से और चुनाव लडा सकती है और इस गोरखपुर सीट पर कोई नया चौहरा पर दाव लगाया जा सकता है क्योकि गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में सैथवारों की अच्छी खांसी तादात है इसलिए सपा किसी सैथवार को भी टिकट दे सकती है सोशल मीडिया पर एक नाम वायरल हो रहा है वह नाम है बाबा फलाहारी का नाम और वह इस समय चर्चा में भी है फलाहारी बाबा 9वर्ष की आयु से ही अन्न का त्याग कर चुके है इस सम्बन्ध में फलाहारी बाबा से टिकट को लेकर बात किया गया
तो उन्होंने कहा कि मेरा टिकट सपा से फाइनल मानियें अगर मै चुनाव जिता तो गोरखपुर के लिए बहुत कुछ करना चाहता हूं फलाहारी बाबा अपना पूरा नाम गिरिजेश पाल सिंह लिखते है और कह रहे है कि सपा मुखिया से कई चक्र में वार्ता हो चुकी है पार्टी भी अब चाह रही है कि बाबा ही गोरखपुर से लोकसभा का चुनाव लडे