गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी के गेट के पास अभिषेक चौहान पुत्र हरि चौहान निवासी जंगल हरपुर लोहिया थाना गुलहरिया जो अपनी मटन की दुकान वृन्दावन कॉलोनी के पास बनवा रहा है करीब एक बजे के आस पास चार पांच मोटरसायकिल पर सवार बदमाशो ने अभिषेक चौहान और उसके भाई मुकेश चौहान को मार पीट कर असलहे के बल पर 60 हज़ार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया पुलिस जांच में जुटी गयी है।