Thursday , December 12 2024
ताज़ा खबर
होम / लाइफ स्टाइल / गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना है, जरा हटके आइडियाज आएंगे आपके काम

गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना है, जरा हटके आइडियाज आएंगे आपके काम

क्या आप भी गर्लफ्रेंड के साथ जिंदगी बिताने का फाइनल फैसला ले चुके हैं और आखिरकार अब आप उन्हें प्रपोज करने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां तो आपको कुछ ऐसा करना चाहिए ताकि आपका प्रपोजल भी परफेक्ट रहे और आप पार्टनर को सरप्राइज्ड भी कर सकें। हम आपको बता रहे हैं लीक से जरा हटके कुछ यूनीक आइडियाज जिनका इस्तेमाल कर अगर आप गर्लफ्रेंड को प्रपोज करेंगे तो आप दोनों के लिए यह मोमेंट हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा। आखिर कैसे, जानें….

फर्स्ट डेट को करें रीक्रिएट

गर्लफ्रेंड के साथ अपनी फर्स्ट डेट को याद करें। आप पार्टनर को लेकर कहां गए थे या फिर आप दोनों कहां मिले थे? फिर चाहे वह कोई बार हो, मूवी हॉल या फिर कोई और जगह… अपनी फर्स्ट डेट को रीक्रिएट करने की कोशिश करें। उस दिन आपने जो कुछ भी साथ में किया था जब आप पहली बार मिले थे- उसी दिन वाली ड्रिंक्स, स्नैक्स उन सबको रीक्रिएट करें। जब गर्लफ्रेंड पुरानी यादों में खोने लगे बस तभी सही समय है उन्हें प्रपोज करने का….

गेम नाइट में प्रपोजल

इस प्लान के लिए आपको अपने दोस्तों की मदद चाहिए होगी। आप चाहें तो फेमस गेम डम शराज खेलें और किसी ऐसी मूवी का नाम इनैक्ट करें जिसके जरिए आप अपनी गर्लफ्रेंड से पूछ सकें कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी? अपने दोस्तों को पहले ही समझा दें कि उन्हें इस मूवी का नाम गेस नहीं करना है और मौका सिर्फ आपकी गर्लफ्रेंड के पास ही होगा। हंसी-मजाक और खेल-खेल में करें पार्टनर को प्रपोज….

डेस्टिनेशन प्रपोजल

अगर ऐसा करना आपके बजट में हो तो इससे बेहतर प्रपोजल ऑप्शन और कुछ हो ही नहीं सकता। गर्लफ्रेंड को इंडिया में कहीं या फिर विदेश में जहां भी आप चाहें और आपका पॉकेट अलाउ करे लेकर जाएं… वाइन और डाइन का प्लान बनाएं, जितना हो सके गर्लफ्रेंड को पैंपर करें और फिर एक बेहतरीन सरप्राइज के जरिए गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दें। प्रपोजल डेस्टिनेशन्स की बात करें तो आप यूरोप, बाली, मालदीव्स या गोवा कहीं भी जा सकते हैं। अगर आप किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर नहीं जाना चाहते तो थोड़ी रिसर्च कर किसी ऐसी जगह पर जाएं जो बहुत ज्यादा पॉप्युलर न हो…

फ्लाइट में प्रपोजल

अगर आप हॉलिडे के दौरान गर्लफ्रेंड के साथ कहीं ट्रैवल कर रहे हैं तो आपके पास 35 हजार फीट की ऊंचाई पर प्लेन में गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का बेहतरीन मौका है। फ्लाइट में प्रपोज करना भी जरा हटके आइडिया है और यह आप दोनों के लिए यादगार बन जाएगा। आप चाहें तो पहले ही एयरलाइन स्टाफ को इस बारे में बता सकते हैं ताकि वे भी आपकी कुछ मदद कर सकें। बस कोशिश सिर्फ इतनी होनी चाहिए कि जब आप गर्लफ्रेंड को फ्लाइट में प्रपोज कर रहे हों उस दौरान फेलो पैसेंजर्स का भी साथ आपको मिले….

ट्रेजर हंट प्रपोजल

गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का एक और बेहतरीन और हट के आइडिया है ट्रेजर हंट…. जी हां आप चाहें तो घर पर या किसी जानी-पहचानी जगह पर अंगूठी को छिपा दें और उसके बाद उसे खोजने के लिए गर्लफ्रेंड को कुछ क्लू दें। हर जगह आसानी से मिलने वाले क्लूज रखें और जब गर्लफ्रेंड आपके छिपाए हुए ट्रेजर यानी अंगूठी को खोज लेती है तो उसके बाद आपको पता है कि आपको क्या करना है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)