आम सभा, भोपाल। थाना गौतम नगर पुलिस टीम द्वारा धारा 307,34 भादवि. 25,27 एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी आफताब अली उर्फ सोनू को एक देषी पिस्टल एवं उसके साथी वकारउल्ला को घटना में प्रयुक्त लाल रंग की बिना नम्बर की एक्टिवा वाहन के साथ किया गिरफ्तार.
दिनांक 12.12.20 को फरियादी सादिक अली पिता साकिर अली उम्र 30 साल निवासी- म.न. 380 गली न0 02 मूर्ति के पास जे.पी. नगर कालोनी भोपाल का जो अपनी डी0आई0जी0 बंगला चौराहा पर सादिक वर्कषॉप के नाम से संचालित दुकान से पैदल चाय की दुकान तरफ जा रहा था की फरियादी को पैदल जाते समय प्रकरण का मुख्य आरोपी आफताब अली उर्फ सोनू अपने साथी वकार उल्ला के साथ एक बिना नम्बर लाल रंग की एक्टिवा वाहन से आकर एक दम से फरियादी को जान से मार डालने की नीयत से उसे पिस्टल से गोली मारा था जो गोली फरियादी के दाहिने पैर के नीचे लगी ओर गोली मारकर दोनो आरोपी घटना उपरांत तत्काल घटना स्थल से फरार हो गये थे की थाना गौतम नगर पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपियो की सरगर्मी से तलाष की जा रही थी।
जिस संबंध में थाने पर दिनांक 12.12.20 को अपराध क्रमाक 673/20 धारा 307,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व किया जाकर विवेचना क्रम में था। की विवेचना कार्यवाही दौरान फरार आरोपियो की तलाष करते आज दिनांक 15.12.20 को थाना गौतम नगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना आधार पर प्रकरण के फरार आरोपीगण 1. आफताब अली उर्फ सोनू पिता स्व. इरफान बच्चा उम्र 19 साल निवासी-778 सूफिया मंजिल करीम बक्ष कालोनी छोला रोड भोपाल तथा उसके साथी वकारउल्ला खान पिता अजमत उल्ला खा उम्र 19 साल निवासी- करीम बक्स कालोनी छोला रोड भोपाल को हिकमत अमली से गिरफ्तार कर घटना कारित करने में प्रयुक्त पिस्टल आरोपी आफताब अली उर्फ सोनू के कब्जे से एवं बिना नम्बर की एक्टिवा लाल रंग की आरोपी वकारउल्ला के कब्जे से जप्त की जाकर दोनो आरोपियो को प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर माननीय विचारण न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कराया गया।
गिरफ्तार आरोपियो का नाम पता :-
1. आफताब अली उर्फ सोनू पिता स्व. इरफान बच्चा उम्र 19 साल निवासी- 778 सूफिया मंजिल करीम बक्ष कालोनी छोला रोड भोपाल। (जप्ती एक देषी पिस्टल ) ।
2. वकारउल्ला खान पिता अजमत उल्ला खा उम्र 19 साल निवासी- करीम बक्स कालोनी छोला रोड भोपाल। (जप्ती एक बिना नम्बर लाल रंग की एक्टिवा वाहन )
सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी थाना गौतम नगर महेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सउनि. अजीज खान , सउनि. इरषाद अंसारी , सउनि. दिनेष त्रिपाठी, प्र.आर. चन्द्रमोहन मिश्रा , प्र.आर. दिनेष सिंह , आर0 विष्वजीत भार्गव के द्वारा सम्पन्न की गयी है।