आम सभा, धर्मेंद्र साहू, भोपाल। सरिता दुर्गा उत्सव समिति द्वारा गरबा आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमती माधुरी मिश्रा जी श्रीमती वंदना जाचक, नव उद्भव संस्था से श्रीमती रोहिणी शर्मा ,ओमिता दास व दामिनी की आवाज संस्था की कोर कमेटी सदस्य से श्रीमती प्रियंका चौधरी व सुजाता चौहान जी शामिल रही, महिला मंडल के आयोजन को समस्त सरिता उत्सव महिला समिति ने मुख्य श्रुति , प्रीति शुक्ला, जय श्री, विनिता जी व अन्य सदस्यो ने पूर्ण योगदान दिया।
दैनिक आमसभा न्यूज़ वेबसाइट पर न्यूज़ प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करें : 7987056326