आम सभा, भोपाल। गांधीनगर पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी को धारदार छुरी के साथ गिरफ्तार किया है, आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसका पुलिस ने आज सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस ने आरोपी को गांधीनगर के नयापुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
साथ ही पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास एक धारदार छोरी भी बरामद की पुलिस ने आरोपी का मार्केट में जुलूस भी निकाला और उसे अब जल्द ही न्यायालय में पेश करेगी पुलिस फरियादी के परिजनों ने इस कार्रवाई के बाद पुलिस को धन्यवाद भी दिया पकड़े गए आरोपी का नाम सलीम खान उम्र 40 साल निवासी गुंडी पूरा गांधीनगर भोपाल का रहने वाला है जो वह जो पिछले डेढ़ महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था।
उक्त कार्यवाई में थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी,उपनिरीक्षक आरबी शर्मा,सउनि सलीम खान,प्रधान आरक्षक नंदकिशोर शर्मा और विश्वनाथ सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।