नई दिल्ली:
रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 का मतदान खत्म होने के बाद मीडिया में चुनावी एग्जिट पोल जारी किए गए जिनमें जनता की नब्ज जानकर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाने की कोशिश की गई थी। टाइम्स नाउ-वीएमआर सहित अन्य कई एग्जिट पोल के आधार पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आ सकती है। एग्जिट पोल के बाद बीजेपी नेताओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं और लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में बीजेपी नेता राम माधव ने महागठबंधन को विफल करार देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा साथ ही पश्चिम बंगाल में बीजेपी को शानदार सफलता मिलने की भविष्यवाणी भी की।
राम माधव ने कहा, ‘चुनाव शुरु होने से पहले ही महागठबंधन विफल हो गया था। कई दलों ने बार बार महागठबंधन बनाने की कोशिश की लेकिन एक भी राज्य में विपक्ष ऐसा करने में सफल नहीं हो सका है। चुनाव से पहले भी यह गठबंधन सफल नहीं हो सका और चुनाव के बाद भी ऐसा होने की कोई संभावना नहीं है।’
बीजेपी नेता ने लोकसभा चुनाव 2019 में पश्चिम बंगाल के अंदर बड़ी सफलता का भी दावा किया। उन्होंने कहा, ‘बंगाल के नतीजे सभी विश्लेषकों को चौका देंगे। हमें यहां बहुत अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यहां बीजेपी को अपार जनसमर्थन देखने को मिला है। यूपी में 2014 में जो नतीजे आए थे वैसे ही 2019 में पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम होंगे।’
गौरतलब है कि बीजेपी को साल 2014 में उत्तर प्रदेश के अंदर 80 में से 71 सीटें हासिल हुई थीं जबकि बीजेपी गठबंधन ने 73 का आंकड़ा छुआ था। अगर बंगाल एग्जिट पोल की बात करें तो टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल में बीजेपी को 42 में से 11 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि ऐक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी को 19 से 13 सीटें मिलने की संभावना जताई है।