आम सभा, गोरखपुर : रामकैलाश सिंह सेवा समीति के तत्वावधान में राज आई हॉस्पिटल गोरखपुर के द्वारा प्रदीप सिंह सैथवार के नेतृत्व में ग्राम सभा कुरमौता मे खाद गोदाम पर निःशुल्क आँख जांच निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन निःशुल्क दवा वितरण किया गया है जिसमे 316 मरीज ने इसका लाभ लिया साथ ही 126 मरीज का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिये चिन्हित किया गया जो कल से गोरखपुर में होगा। कार्यक्रम में दवा वितरण प्रदीप सिंह सैथवार, माननीय बंटी राव जी , कसिया नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि कैफुर अली जी के द्वारा किया गया। ग्राम सभा के सक्रिय सहभागिता अध्यक्ष उपाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह शैलेश सिंह, हरिकेश सिंह, पहलाद सिंह , बबलू सिंह अवधेश सिंह, सतेन्द्र सिंह, राकेश भारती की रही ।