मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र में चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के कस्बे में शुक्रवार को अपनी दादी के घर जा रही चार वर्षीय बच्ची को युवक ने जबरन अपनी दुकान में खींच लिया और उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 5/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी पर बलात्कार का यह दूसरा आरोप है। उन्होंने बताया कि इसके पहले 2021 में भी उवैस को सात साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।