आम सभा, बैरसिया ।
बैरसिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 7 सितम्बर सोमवार को सांवलिया मंदिर के पास ब्रजेश उर्फ प्रकाश उर्फ घोटू के घर मे छापा मारा वहाँ 10 किलो 200 ग्राम गंजे एवं73 हजार रुपये नगद के साथ आरोपी ब्रजेश उर्फ प्रकाश उर्फ घोटू पुत्र हुकमचंद जैन उम्र 52 साल निवासी म.न.33 वार्ड क्रमांक 6 मैन रोड बैरसिया मुन्ने खा पुत्र सुबराती शाह उम्र 60 बर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 काली मज्जिद के पास बैरसिया, नीरज पुत्र कोमल प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 20 बर्ष निवासी ग्राम तराबली तहसील बैरसिया, सुरेन्द्र पुत्र कमल सिंह मेहर निवासी ग्राम हिरन खेड़ी तहसील बैरसिया पकड़े गए|
थाना प्रभारी कैलाश नारायण भारद्वाज ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी लंबे समय से गंजे की तस्करी के कार्य मे लिप्त थे चारो आरोपियों के खिलाफ गांजे की तस्करी करने की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है|