आम सभा, भोपाल : महापौर श्रीमती मालती राय के मुख्य आतिथ्य में ओरियनटल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटस का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न हुआ। महापौर श्रीमती राय ने इस अवसर पर ओरियनटल गु्रप के संचालक व विद्यार्थियों को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वह खुब मेहनत और दिल लगाकर पढाई करें और अपने लक्ष्यों की पूर्ति के साथ ही अपने माता-पिता के सपनो को भी साकार करें तथा अपने कालेज, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें।
महापौर श्रीमती राय ने शहर की स्वच्छता में सक्रिय सहयोग देने व प्रतिबंधित पाॅलीथिन एवं सिंगलयूज प्लास्टिक सामग्री का उपयोग न करने की अपील भी की। इस मौके पर ओरियनटल ग्रुप द्वारा महापौर श्रीमती मालती राय का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में ओरियनटल गु्रप के चेयरमेन श्री प्रवीण ठकराल सहित अन्य गणमान्य नागरिक व प्राध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।