नई दिल्ली
आंध्र प्रदेश के नए और युवा मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने राज्य में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एंट्री पर लगी रोक हटा दी है. पिछली सरकार के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में सीबीआई और ईडी के आने पर रोक लगा दी थी. चंद्रबाबू नायडू का आरोप था कि मोदी सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है.
सोमवार को YSR कांग्रेस पार्टी के विजयसाईं रेड्डी ने कहा, ‘चंद्रबाबू ने सीबीआई पर रोक लगा दी थी, उन्हें आयकर विभाग के छापे का डर था और ईडी के सवालों से भी वह घबराते थे. लेकिन हमें ऐसा कोई डर नहीं है, अब जगनमोहन ने सीबीआई पर लगी रोक को हटा दिया है.’