मिशन 2019 में जुटी बीजेपी चुनाव से पहले मध्य प्रदेश संगठन में बड़ी सर्जरी कर सकती है. भोपाल में लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में हुई बैठक में संगठन महामंत्री रामलाल ने प्रदेश अध्यक्ष को बदलाव के लिए फ्री हैंड दे दिया है.उन्होंने कुछ ज़िलों में संगठन के कामकाज को लेकर नाराज़गी भी ज़ाहिर की है.
2018 में विधानसभा चुनाव में हार के बाद 19 की जीत के लिए बीजेपी अब पूरा ज़ोर लगा रही है. भोपाल में 19 का अखाड़ा जीतने के लिए हुई दिग्गजों की बैठक में चुनाव की प्लानिंग पर मंथन हुआ. साथ ही ये भी तय कर दिया गया कि जहां ज़रूरत होगी वहां संगठन को दुरुस्त करने के लिए बदलाव किए जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को इस बदलाव के लिए फ्री हैंड मिलेगा.
रामलाल की मौजूदगी में हुई बैठक में तय किया गया-
-चुनाव से पहले जिन ज़िलों में ज़रूरत होगी वहां संगठन में बदलाव होगा
-ज़िलाध्यक्ष के साथ मोर्चा अध्यक्षों को भी बदला जा सकता है.
-महामंत्री रामलाल ने खराब परफॉर्मेंस वाले ज़िलों पर नाराज़गी जताई.
-पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए मार्च तक के कार्यक्रम तय कर दिए.
-अध्यक्ष अमित शाह एक बार और पीएम मोदी दो बार एमपी का दौरा करेंगे.
-अमित शाह 10 फरवरी को सागर में बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
-पीएम मोदी 28 फरवरी को देशभर में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे
-विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा चुनाव में भी संकल्प पत्र तैयार करने के लिए सुझाव लिए जाएंगे.
-सुझाव के लिए विधानसभा स्तर पर वीडियो रथ और पेटियां लगायी जाएंगी.
-एससी, एसटी, युवा और महिला मोर्चा के कार्यक्रम तय.