Tuesday , October 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / धर्मगुरूओं के मार्गदर्शन व नागरिकों के सुझाव पर अमल कर भोपाल को सबसे स्वच्छ शहर बनाया जाएगा – महापौर

धर्मगुरूओं के मार्गदर्शन व नागरिकों के सुझाव पर अमल कर भोपाल को सबसे स्वच्छ शहर बनाया जाएगा – महापौर

आम सभा, भोपाल : महापौर आलोक शर्मा ने कहा है कि धर्मगुरू समाज को दिशा देने का कार्य करते है और हम अपने धर्मगुरूओं के मार्गदर्शन एवं शहर के नागरिकों के सुझाव पर अमल करके अपने शहर भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनायेंगे। यह विचार महापौर श्री शर्मा ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में भोपाल शहर को स्वच्छता में नंबर वन शहर बनाने हेतु धर्मगुरूओं के मार्गदर्शन एवं उनके माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के निर्धारित मापदण्डों अनुसार स्वच्छता की गतिविधियों सुनिश्चित करने के दृष्टिगत नगर निगम भोपाल द्वारा आयोजित स्वच्छता संवाद – धर्मगुरूओं के साथ कार्यक्रम में व्यक्त किए। स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में शहर काजी श्री सैय्यद मुश्ताक अली नदवी, ज्ञानी दिलीप सिंह, आर्क बिसप लियो कार्नेलियो, गायत्री शक्ति पीठ के अध्यक्ष डॉ. शंकर पाटीदार, ईश्वरीय ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की दीदी संगीता आदि धर्मगुरूओं ने भोपाल शहर में साफ, सफाई हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की और महापौर एवं निगम आयुक्त को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि वह शहर को स्वच्छता का सिरमौर बनाने हेतु स्वच्छता की गतिविधियों में स्वयं भी सक्रिय सहयोग करेंगे और नागरिकों को भी इस हेतु प्रेरित करेंगेे। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर तरूण पिथौड़े, डी.आई.जी इरशाद वली, निगम आयुक्त विजय दत्ता के अलावा ऑल इंडिया त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष डॉ. औसाफ शाहमीरी खुर्रम, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। स्वच्छता संवाद के दौरान महापौर आलोक शर्मा ने धर्मगुरूओं का शॉल एवं श्रीफल भेंटकर स्वागत व सम्मान भी किया।

भोपाल शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण के निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप स्वच्छता की गतिविधियों के तहत गुरूवार को स्वच्छता संवाद धर्मगुरूओं के साथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओं ने स्वच्छता के संबंध में अपने धर्मों में किए गए संदेशों के संबंध में जानकारी दी और शहर को साफ-स्वच्छ बनाने में सक्रिय सहयोग करने व सामाजिक सौहार्द की विश्व विख्यात भारतीय परंपरा को और अधिक मजबूत बनाने का आव्हान किया। स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में शहर काजी श्री सैय्यद मुश्ताक अली नदवी ने इस्लाम धर्म में स्वच्छता एवं पवित्रता के संबंध में दिए गए निर्देशों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मालिक का मैं शुक्र अदा करता हूँ कि उसने हम सबको इन्सान बनाया और हमें अक्ल दी। इस अक्ल से ही हमने अच्छाई-बुराई, गंदगी-सफाई की तमीज सीखी। शहर काजी श्री नदवी ने कहा कि हमें अपने तन की सफाई की तरह मन की सफाई भी रखना चाहिए ताकि हम एक अच्छे इन्सान बने और दूसरे इन्सानों से भी मोहब्बत करें। शहर काजी श्री नदवी ने कहा कि शहर की स्वच्छता में हम निरंतर सहयोग कर रहे है और हमारी मस्जिदों के इमाम, मोआज्जिन नागरिकों को स्वच्छता हेतु प्रेरित भी कर रहे है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे भी स्वच्छता हेतु नागरिकों को प्रेरित करने एवं स्वच्छता में सहयोग करने हेतु नागरिकों को प्रेरित करेंगे।

इस मौके पर गुरूद्वारा प्रबंधक समिति नानकसर हमीदिया रोड के अध्यक्ष ज्ञानी दिलीप सिंह ने शहर की स्वच्छता हेतु नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सिक्ख समाज द्वारा शहर की साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है और प्रकाश पर्व आदि पर निकलने वाले चल समारोह में स्वच्छता हेतु एक वाहन और सफाईदार साथ रहते है और कचरे को साफ करके गाड़ी में डालते रहते है जिससे शहर स्वच्छ रहता है। उन्होंने आव्हान किया कि अपने एवं अपने घर की तरह अपने शहर की भी रोजाना सफाई करें और अपने शहर भोपाल को सफाईयुक्त और बीमारी दवाईमुक्त शहर बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)