Monday , December 23 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / सरकारी अस्पताल में लगी आग, अस्पताल परिसर के बाहर लगा कचरे का ढेर

सरकारी अस्पताल में लगी आग, अस्पताल परिसर के बाहर लगा कचरे का ढेर

 

 बम्होरी कलां,

अब व्यवस्थाओं के बीच संचालित हो रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बमोरी कला में लापरवाही के चलते सालों से अस्पताल के पीछे  बाहर पडे कचरे  में आग लगने से अस्पताल के स्टोर रूम में रखी दबाए वैक्सीन और फ्रिज खराब होने की बात कर्मचारी कह रहे हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी अभी आग लगने के बाद जांच होने के बताने की बात कह रहे हैं, और उनका कहना है कि  विभाग को लाखों रुपए की जनहानी हुई है, यह अभी कुछ कह पाना मुश्किल है,

बताते चलें कि पलेरा विकास खंड के बम्होरी कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  लगी भीषण आग शनिवार की सुबह तीन चार बजे के दरमियान लगी जो स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग के पीछे कचरा सालों से पड़ा हुआ है , जिसमें अज्ञात कारण के आग लगी, आग इतनी तेज थी कि वहां पर अस्पताल में आग प्रवेश कर गई और वहां से अंदर पहुंच गई जिससे वहां की सुरक्षा व्यवस्था की न केवल पोल खुल गई और वहां पर सरकारी दवाईयां और फ्रिज में आग़ की लपटें पहुंच गई लेकिन अस्पताल में  कोई भी कर्मचारी वार्ड बाय, या जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं थे जबकि यहां पर दो वार्ड बाय नियुक्त हैं और एक भी ड्यूटी पर नहीं आते यहां तक की दर्शन भी नहीं होते हैं यहां पर वरिष्ठ अधिकारियो का संरक्षण है, जिससे यहां पर कर्मचारियों की अवस्थाये देखी जा रही है यहां पर सिर्फ उपस्थित एक एएनएम नर्स  सावित्री चढ़ार  ने मोहल्ला वासियों को सूचना एवं अधिकारियों को भी फोन लगाया लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया, मोहल्ला वासियों ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह से आग पर काबू पाने के लिए अपने घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और आग पर काबू पाया गया जिसमें लाखों की वैक्सीन फ्रिज वगैरा रखी थी जिसमें कितना नुकसान हुआ अभी इसका पता नहीं लगाया जा सकता है यह कहना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों  ने कहा कि इसकी अभी जांच की जा रही है, जांच के बाद पता लगेगा कि कितने का नुकसान हुआं है, गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्होरी कलां में पदस्थ डाक्टर अजय गुप्ता पलेरा विकास में बीएमओ का प्रभार  है जिससे वह बम्होरी कलां की जगह पलेरा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलने बाद लगभग 11 बजे पलेरा बीएमओ अजय  गुप्ता बम्होरी कलां आए और उनके द्वारा आग लगने की घटना की जानकारी थाना बम्होरी कलां पुलिस को दी गई और निरीक्षण कर देखा कि यहां पर अस्पताल परिसर और बिल्डिंग के आगे पीछे कचरे के ढेर लगे हुए हैं, क्योंकि यहां पर साफ सफाई होती ही नहीं है जिसका मुख्य कारण यह भी है कि यहां पर पदस्थ अधिकारी कर्मचारी  मुख्यालय पर ही नहीं रहते है और ओपीडी में ड्यूटी पर बैठते नहीं है जिससे यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है और वहीं अस्पताल की अव्यवस्थाओं में भेंट चढ़कर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।

क्या कहते अधिकारी
इस संबंध में बीएमओ डॉ अजय गुप्ता से बात की गई है तो उन्होंने कहा कि यहां की व्यवस्थाओं को बनाने और आग लगने की घटना को लेकर अभी हम कुछ भी नहीं कह सकते हैं।