Tuesday , October 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / नकली खाद-बीज विक्रेताओं के विरूद्ध दर्ज कराई जाए एफआईआर – संभागीय आयुक्त श्री शर्मा

नकली खाद-बीज विक्रेताओं के विरूद्ध दर्ज कराई जाए एफआईआर – संभागीय आयुक्त श्री शर्मा

संभाग स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

AAM SABHA/ हरिओम त्यागी, ग्वालियर ।

खरीफ कार्यक्रम के तहत किसानों को समय पर पूर्ण गुणवत्ता का खाद-बीज उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। संभाग के किसी भी जिले में अमानक खाद-बीज एवं उर्वरक की बिक्री की शिकायत प्राप्त नहीं होना चाहिए। किसी भी जिले में नकली खाद-बीज विक्रय होता पाया जाए तो संबंधित के विरूद्ध पुलिस प्रकरण कायम किया जाए। इसके लिए कृषि विभाग का मैदानी अमला निरंतर नमूने लेने का कार्य करे। लिए गए नमूनों की जाँच में अगर सामग्री अमानक स्तर की पाई जाए तो संबंधित विक्रेता के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई हो।

आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने सोमवार को संभाग स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। उन्होंने संयुक्त संचालक कृषि को निर्देशित किया है कि आगामी 11 जुलाई को आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में जिलेवार की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करें। किसी भी जिले में खाद-बीज के नमूने लेना ही पर्याप्त नहीं है। अमानक पाए जाने पर संबंधित विक्रेता के विरूद्ध ठोस कार्रवाई भी आवश्यक है। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि प्रदेश सरकार द्वारा 9 जुलाई से जन अधिकार कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है।

जन अधिकार कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करेंगे। समाधान ऑनलाइन की तर्ज पर ही समस्याओं के निराकरण के संबंध में चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए जायेंगे। सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करें। किसी भी हितग्राही को योजना का लाभ मिलने से वंचित नहीं रखा जा सकता है। पात्र हितग्राहियों को समय पर योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जयारोग्य चिकित्सालय में डॉक्टर एवं कर्मचारियों की उपस्थिति हेतु बायोमैट्रिक मशीन स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीन मेडीकल कॉलेज एवं अधीक्षक मेडीकल कॉलेज को निर्देशित किया कि वे अस्पताल परिसर में कितनी बायोमैट्रिक मशीनें स्थापित की जाना हैं, इसका प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करें, ताकि मशीनों को लगाने की कार्रवाई की जा सके। बैठक में लोक निर्माण विभाग ईएण्डएम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 जुलाई से पूर्व जेएएच में क्रय किए गए सभी एसी चालू हालत में स्थापित किए जाएं। बैठक में अन्य विभागीय योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. भरत जैन, अधीक्षक मेडीकल कॉलेज डॉ. अशोक मिश्रा, संभागीय उपायुक्त  विनोद भार्गव, नगर निगम अपर आयुक्त  शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)