Saturday , December 14 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / जे के सीमेंट के कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल पर एफआईआर दर्ज

जे के सीमेंट के कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल पर एफआईआर दर्ज

* फैक्ट्री क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का डेरा,कारनामें के वीडियो होने लगे वायरल

(बलराम ब्यास)
आम सभा, पन्ना।

जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत जेके सीमेंट कंपनी, प्रबंधन की मनमानी तानाशाही एवं क्रूरता और हादसों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहती है। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है, डीजल चोरी के शक में अनुसूचित जाति के डोजर हेल्पर को कंपनी के बाउंसरों ने लाठी-डंडो से इतना बेरहमी से पीटा कि वह बेहोश हो गया जिसे पानी डाल कर होश में लाने के बाद 20-20 लीटर की 4 केन उसके ऊपर रखकर फिर पीटा गया, पीड़ित बृजेश प्रजापति ने बताया कि लंच टाईम होने पर वह खाना खाने के लिए केन में पानी लेकर डंप की तरफ जा रहा था तभी कंपनी के बाउन्सर अंकित सिंह, अभिषेक सिंह, हीरा पटेल, आनन्द मिश्रा एवं लवकुश तिवारी द्वारा मेरे साथ गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई बेहोष होने पर सिर में पानी डाल कर होष में लाने के बाद फिर पिटाई की जिसकी षिकायत लेकर सिमरिया थाना और अमानगंज थाना गया जहां उसकी रिपोर्ट नही लिखी गई जिसके बाद वह अजाक थाना पन्ना पहुंचा, तब तक वीडियो सोषल मीडिया में वायरल हो चुका था, अजाक थाना पन्ना में शिकायत दर्ज की गई है। पीड़ित ने बताया कि शिकायत दर्ज करवाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है।
अजाक थाना पन्ना में एफआईआर दर्ज
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 जून को फरियादी बृजेश कुमार पिता लखपत प्रजापति उम्र 28 साल निवासी ग्राम व पोस्ट कुचवाही थाना सीधी जिला सीधी का द्वारा अजाक थाना पन्ना में रिपोर्ट की गई कि मैं ग्राम पुरैना थाना सिमरिया में जेके सीमेंट अंतर्गत एसबीएल कंपनी का डोजर चलाता हूँ । 17 जून को दोपहर करीब 1 बजे मुझे प्यास लगी तो मैं 5 लीटर की पिकिया में पानी भरकर ला रहा था। तभी कंपनी के बाउन्सर अंकित सिंह, अभिषेक सिंह, हीरा पटेल, आनन्द मिश्रा एवं लवकुश तिवारी द्वारा मेरे साथ गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध मारपीट एवं एससी एसटी एक्ट के तहत अप.क्र. 3/24 का कायम कर विवेचना में लिया गया है।