आम सभा, भोपाल। ट्रूबा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट भोपाल में यूथ फेस्ट ‘‘अभिनंदन’’ का रंगारंग आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक, रचनात्मक, साहित्यिक, खेल-कूद एवं तकनीकी प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में विभिन्न संस्था के छात्र/छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया। इस कार्यक्रम के तीसरे दिन मुख्य आकर्षण का केन्द्र सज-धज प्रतियोगिता (फैशन शो) एवं नृत्य प्रतियोगिता रही।
फैशन शो में प्रतिभागियों ने भारतीय-पाष्च्यात् परिधान में प्रस्तुति दी, जिसे देखकर दर्षक मंत्रमुग्ध हो गये और तालिया बजाकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। यह फैशन शो तीन चरणों मे आयोजित हुआ, जहॉं प्रथम चरण में सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया, वहीं कपल राउंड में छात्र/छात्राओं ने साथ में रैम्प वार कर जलवा बिखेरा, तथा तृतीय चरण में प्रष्नों के अनुकूल उत्तर देकर अपनी श्रेष्ठता का प्रर्दशन किया।
इस प्रतियोगिता में जज के रूप में एनआईएफटी के संचालक समीर सूद, एवं एसोसियेट प्रो. श्रीमती सपना परमार ने उपस्थित रहकर विभिन्न श्रेणियों जैसे मिस्टर एवं मिस फोटोजेनिक, मिस्टर एण्ड मिस फेसनिस्ट, मिस्टर एण्ड मिस बेस्ट आउटफिट में श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया। आकर्षण का अन्य केन्द्र नृत्य प्रतियोगिता रही जिसमे छात्र/छात्राओं की शानदार प्रस्तुति ने दर्षको का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर ट्रूबा ग्रुप, भोपाल के संस्थापक श्याम राठौर, सुनील डंडीर, उपस्थिति रहकर प्रतिभागियो का हौसला बढ़ाया।