नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना के कारण गरीब के जीवन में असाधारण परिवर्तन आया है और इसके लाभार्थियों के अनुभव दिल को छूने वाले होते हैं। मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने ‘आयुष्मान भारत’ की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की और पिछले पांच महीनों में लगभग 12 लाख गरीब परिवारों ने इस योजना का लाभ उठाया है।
उन्होंने इसे गरीब के जीवन के लिए परिवर्तनकारी योजना बताया और कहा कि इसके शुरू होने से उसके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आ रहा है। उन्होंने देशवासियों से हर गऱीब व्यक्ति तक इस योजना की जानकारी देने का आग्रह किया और कहा कि हर गऱीब को इसका लाभ मिलना चाहिए।मोदी ने कहा कि इस योजना के शुरू होने बाद उनको कई दिल छूने वाले अनुभव सुनने को मिले हैं। उन्होंने कहा एक ऐसे दिल को छूने वाले अनुभव के बारे में बात करना चाहता हूँ जो पिछले कुछ दिनों से मैं महसूस कर रहा हूँ। आजकल देश में जहां भी जा रहा हूँ, मेरा प्रयास रहता है कि ‘आयुष्मान भारत’ की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कुछ लाभार्थियों से मिलूं।
उन्होंने कहा कि इस क्रम में कुछ लोगों से बातचीत करने का अवसर मिला है। इनमें एक अकेली मां, छोटे बच्चे लेकिन पैसों के अभाव में इलाज नहीं करवा पा रही थीं। इस योजना से उसका इलाज हुआ और वह स्वस्थ हो गई। घर का मुखिया, मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार की देखभाल करने वाला दुर्घटना का शिकार हो गया, काम नहीं कर पा रहा था – इस योजना से उसको लाभ मिला और वह पुन: स्वस्थ हुआ, नयी जि़न्दगी जीने लगा।