नई दिल्ली।
ईवीएम के मुद्दे पर शुक्रवार को विपक्षी दलों की दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में बैठक हुई। बैठक में ईवीएम हैक से संबंधित मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सभी विपक्षी दल ईवीएम के मुद्दे पर सोमवार को चुनाव आयोग जाएंगे। उन्होंने कहा कि शाम को 5.30 बजे विपक्षी दलों के नेता चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलकर इस मुद्दे पर अपनी आपत्ति जताएंगे।
लंबे समय से ईवीएम पर सवाल उठा रहा है विपक्ष
ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर विपक्ष पहले भी सवाल उठाता रहा है। विपक्षी नेता चुनाव आयोग से इस मुद्दे पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा चुके हैं। अभी हाल में कोलकाता में विपक्षी दलों की महारैली में इन मशीनों को लेकर व्यापक चिंता व्यक्त की गई थी। विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग से लोगों की शंकाए दूर करने की अपील की थी।
चंद्रबाबू नायडू ने भी उठाए थे सवाल
पिछले सप्ताह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडु ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के सौ फीसद हैक होने का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र को हैकरों के लिए बलिदान नहीं किया जा सकता है। चंद्रबाबू ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि वह या तो सौ फीसद वीवीपैट रसीदें मिलने वाले ईवीएम सुनिश्चित करें या फिर बैलेट पेपर से चुनाव कराएं।
अभी हाल में ही एक हैकर ने किया था ये दावा
अभी हाल में ही लंदन में सैयद शूजा नाम के एक हैकर ने यह दावा करते हुए सनसनी मचा दी थी कि भाजपा ने साल 2014 का लोकसभा चुनाव ईवीएम को हैक करके जीता था। हैकर के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग ने कहा था कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है। मशीन तकनीकी विशेषज्ञों की निगरानी में ही तैयार होती है। लंदन में हैकिंग को लेकर आयोजित कार्यक्रम को चुनाव आयोग ने प्रायोजित करार दिया था। चुनाव आयोग ने हैकर सैयद शूजा के खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआइआर भी दर्ज करायी है। अब इस मामले की जांच को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है।