भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम सीमित ओवर सीरीज के लिए न्यूज़ीलैण्ड का दौरा कर रही है जो 23 जनवरीए 2019 से आरम्भ हो चुकी है. भारतीय टीम वहाँ काली पोशाक वाली न्यूज़ीलैण्ड की टीम के विरुद्ध पांच एक.दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ओडीआइ) सीरीज और उसके बाद तीन ट्वेंटी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलेगी.
ये मैच देश के पांच क्षेत्रों हॉक्स बे बे ऑफ़ प्लेंटी वाईकेटो वेलिंगटन और ऑकलैंड में खेले जायेंगे . सीरीज के चार मैच समाप्त हो चुके हैं और ऐसे में भारतीय क्रिकेटर दौरे के बीच इस बात के लिए बेचैन होंगे कि वे मैचों के बीच आराम करें या न्यूज़ीलैण्ड के रोमांच का आनंद उठाएं.