आम सभा,बांसगांव(भुसवल)।
रविवार 9 अप्रैल को विद्या निजी आईटीआई भुसवल बांसगांव द्वारा आयोजित रोजगार मेले में दो मल्टीनेशनल कंपनियों हर्षा इंटरनेशनल लिमिटेड और SKH-Y-TEC गुजरात के लिए गरिया इंटरप्राइज के द्वारा कैंपस इंटरव्यू लिया गया जिसमें सम्मिलित 220 छात्रों में से 160 छात्रों का चयन 20000/- रुपए प्रति माह (CTC) पर हुआ।
इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक श्री सूर्यप्रकाश सिंह प्रिंसिपल अनिल विश्वकर्मा व अनुदेशक गौरव गुप्ता व अन्य अनुदेशकगण सहित गरिया इंटरप्राइज के प्रबंध निदेशक रितेश श्रीवास्तव,HR परमेश्वरी सिंह भाटी, नन्दन कुमार व दीपक कुमार उपस्थित रहे।