नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए कथित तौर पर धमकाने को लेकर पार्टी के नेता टी राजा सिंह को नोटिस जारी किया है। आयोग ने उनसे कहा है कि वह 24 घंटे के भीतर जवाब दें।
नोटिस में कहा गया है कि तेलंगाना में भाजपा के विधायक सिंह ने चुनाव आचार संहिता, भारतीय दंड संहिता और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का प्रथम दृष्टया उल्लंघन किया है। आयोग ने राजा सिंह को नोटिस जारी करते हुए उस वीडियो का हवाला दिया जिसमें उन्होंने मतदाताओं को कथित तौर पर धमकी दी है।