इंदौर : इंदौर में कंप्यूटर कोचिंग क्लास की आड़ में ठगी का कॉल सेंटर चलाए जाने का खुलासा करते हुए पांच महिलाओं समेत आठ लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) राजेश हिंगणकर ने बताया कि आरोपी खजराना थाना क्षेत्र में किराये के फ्लैट में कम्प्यूटर कोचिंग क्लास की आड़ में ठगी का कॉल सेंटर चला रहे थे।
एसीपी के मुताबिक आरोपी आयुर्वेदिक दवाओं, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, बिजली का सामान, तंदुरुस्ती के उत्पादों आदि की आपूर्ति के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे थे। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के एक कारोबारी की शिकायत पर जांच में पता चला कि इन सामान की बुकिंग के नाम पर आरोपी अपने खातों में पेशगी रकम जमा करा लेते थे, लेकिन ग्राहकों को माल की आपूर्ति नहीं करते थे। एसीपी ने बताया कि आरोपी एक काल्पनिक कंपनी की फर्जी डीलरशिप देने के नाम पर भी लोगों को ठगते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस को सुराग मिले हैं कि आरोपी देश भर के लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुके हैं और इस बारे में विस्तृत जांच जारी है। हिंगणकर ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 18 मोबाइल फोन, सात कंप्यूटर और अन्य सामान बरामद किया गया है।