Saturday , October 26 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / पोलिंग बूथ में घुसने पर बाबुल सुप्रियो पर EC सख्त, FIR दर्ज करने के आदेश

पोलिंग बूथ में घुसने पर बाबुल सुप्रियो पर EC सख्त, FIR दर्ज करने के आदेश

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो पर चुनाव आयोग ने आंखें तरेर ली हैं. आज सुबह आसनसोल में मतदान के दौरान एक पोलिंग बूथ में बाबुल सुप्रियो पर जबरदस्ती घुसने और चुनाव अधिकारियों को धमकाने का आरोप है. आरोप है कि बाबुल सुप्रियो आसनसोल के बूथ नंबर 199 में जबरन घुसे थे.

पश्चिम बंगाल में आज कुल 8 सीटों पर वोटिंग हुई थी. सुबह आसनसोल में टीएमसी और बीजेपी के समर्थकों में झड़प हुई, जिसमें बाबुल सुप्रियो पोलिंग बूथ में कुछ लोगों से भिड़ गए. टीएमसी ने इसी मुद्दे पर बाबुल सुप्रियो की दिल्ली में चुनाव आयोग से शिकायत कर दी.

टीएमसी ने शिकायत की थी कि बाबुल सुप्रियो ने बरभनी के बूथ नंबर 199 पर पोलिंग एजेंट से बदसलूकी की है. टीएमसी ने आरोप लगाया था कि बाबुल सुप्रियो ने लोगों को धमकाया है. टीएमसी ने चुनाव आयोग से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी.

आसनसोल में कार्यकर्ताओं के बीच सुबह से ही टकराव जारी था. कुछ उपद्रवियों ने तो अपना मुंह कपड़े से ढंक रखा था, जिससे उनकी पहचान न की जा सके. असली हंगामा तब शुरू हुआ जब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार लाव-लश्कर के साथ बूथ में आ धमके. ऐसे में टीएमसी कार्यकर्ता भी अड़ गए. बूथ के अंदर ही जमकर बहसा-बहसी होने लगी.

दरअसल, आसनसोल में कई ऐसे बूथ हैं जहां पर सेंट्रल फोर्स की तैनाती नहीं थी. ऐसे में बवालियों के हौसले बुलंद थे. कुछ उपद्रवियों ने बाबुल सुप्रियो की कार का शीशा तोड़ डाला. बाबुल का आरोप है कि टीएमसी के लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं. बीजेपी समर्थकों को वोट डालने से रोक रहे हैं.

मतदान के दौरान आसनसोल में हालात इतने बिगड़ गए कि मीडिया की टीम भी बच नहीं पाई. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों से भी बदसलूकी की. आजतक की टीम भी निशाने पर आ गई.

आसनसोन में बाबुल सुप्रियो की सीधी टक्कर टीएमसी की मुनमुन सेन से है. ऐसे में दिल्ली की भी बंगाल पर पैनी नजर बनी हुई थी. दिल्ली दरबार एक्शन में आया. बीजेपी और टीएमसी दोनों ने चुनाव आयोग का रुख किया और एक-दूसरे के खिलाफ जमकर शिकायतें की.

बंगाल के बवाल पर अब गेंद चुनाव आयोग के पाले में है. ऐसे में देखना है कि बाकी के तीन चरणों के लिए चुनाव आयोग नया क्या करता है. हंगामा करने वालों पर क्या एक्शन लेता है या फिर बवाल के बीच मतदान पिछले चरणों की तरह ही जारी रहता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)