आम सभा, भिंड। दिनाँक 01-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि, जिला भिंड थाना गोहद के अंतर्गत कॉलर के पास खाने का अनाज नहीं है। सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र.13 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक/117 अनिल शर्मा पायलट जितेंद्र शर्मा ने मौके पर पहुँचकर कॉलर को साथ लाकर सामग्री वितरण केंद्र से घर का राशन व अन्य जरूरी सामान दिलवाया गया और कॉलर को घर छोड़ कर मानवीय संवेदना का परिचय दिया गया।
होम / मध्य प्रदेश / भिंड में लॉकडाउन के दौरान डायल-100 ने वितरण केंद्र से राशन दिलवा कर अपनी व्यावसायिक दक्षता का दिया परिचय