वीकल पुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला कुवरखेडी शिक्षकों की लापरवाही के चलते रात्रि 8 बजे तक खुला रहा स्कूल
(उमेश चौबे)
*आम सभा*,सिलवानी। हम बात कर रहे हैं सिलवानी तहसील के वीकल पुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली शासकीय प्राथमिक शाला कुंवरखेड़ी मैं शिक्षकों की लापरवाही के चलते प्राथमिक शाला रात्रि 8:00 बजे तक खुली रही स्कूल के प्रभारी पी एस लोधी बच्चों के भरोसे स्कूल को छोड़कर दोपहर में ही चले जाते हैं जिसके चलते साला खुली रही और प्रभारी को मालूम भी नहीं था रोजाना जैसे प्रभारी के जाते ही बच्चे स्कूल बंद कर देते थे लेकिन आज बच्चे स्कूल बंद करना भूल गए और साला रात्रि 8:00 बजे तक खुली रहेगी
प्रभारी का कहना है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है हो सकता है बच्चों ने स्कूल बंद नहीं किया हो और हो सकता है किसी ने ताला तोड़ दिया जबकि साला प्रभारी ना तो समय पर आकर स्कूल का ताला खोलते हैं और ना ही घर जाते समय ताला बंद करते हैं बच्चों के भरोसे छोड़ कर शिक्षक अपने काम से समय से पहले घर निकल जाते हैं।