शीतलहर के कारण भोपाल जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में जिसमें सीबीएसई और आई.सी.एस.ई. स्कूल भी शामिल हैं, 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए दो दिवस का अवकाश घोषित किया गया है।
जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा की पहल पर कलेक्टर, भोपाल डॉ. सुदाम खाड़े द्वारा सभी स्कूलों में कक्षा 5वीं तक की कक्षाओं के लिए 29 एवँ 30 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिये गये हैं। आदेश के अनुसार दोनों दिवस समस्त शिक्षक नियमित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर कार्यालय में कार्य संपादित करें।