Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / दिल्ली में आज DTC की सबसे बड़ी हड़ताल, 3700 बसों पर लगेगा ब्रेक

दिल्ली में आज DTC की सबसे बड़ी हड़ताल, 3700 बसों पर लगेगा ब्रेक

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) कर्मचारियों यूनियनों की हड़ताल आज भी जारी है, इसके तहत आज करीब 3700 डीटीसी बसों की रफ्तार पर ब्रेक लगी है, जिसके कारण राजधानी में बसों से सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डीटीसी कर्मचारी यूनियन द्वारा ये हड़ताल बीते 30 साल में सबसे बड़ी हड़ताल बताई जा रही है.

बता दें कि डीटीसी के ठेका कर्मचारी डीटीसी संविदा श्रमिक संघ के बैनर तले 22 अक्टूबर से हड़ताल पर हैं. डीटीसी कर्मचारियों कि मांग है कि सभी अनुबंधित कर्मचारियों को नियमित किया जाए व समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए. उनकी मांगों में उस भत्ते को भी बहाल करना शामिल है जिसे एक अदालत के आदेश के बाद डीटीसी ने कम कर दिया था.

सरकार ने बनाया मूर्ख

दरअसल, प्रदर्शन में बैठे कर्मचारियों का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने चुनाव के पहले वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 12 हजार कर्मचारियों को पक्का कर दिया जाएगा. फिलहाल 12 हजार कर्मचारी डीटीसी में कॉन्ट्रेक्ट पर काम करते हैं. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने हमें मूर्ख बनाया है.

ये हैं हड़ताल की मांगें:

1. वेतन कटौती का सर्कुलर तुरंत वापस लिया जाए.

2. समान काम समान वेतन लागू किया जाए.

3. डीटीसी में बसों के बेड़े को बढ़ाया जाए, जन परिवहन का निजीकरण बंद हो.

कर्मचारियों के कानूनी अधिकारों का डीटीसी प्रबंधन और दिल्ली सरकार द्वारा लगातार हनन किया जा रहा है. कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी करते हुए और दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्णय का गलत तरीके से हवाला देते हुए डीटीसी प्रबंधन ने पिछले 21 अगस्त को वेतन कटौती का सर्कुलर जारी किया था.

5 लाख लोग रोजाना ही सफर करते हैंदिल्ली की डीटीसी बसों की अगर बात की जाए तो इन बसों में लगभग 5 लाख लोग रोजाना सफर करते हैं. अब अगर डीटीसी बसों की रफ्तार थम गई तो दिल्ली में काफी परेशानी देखने को मिल सकती है. ऐसे में सरकार को इन कर्मचारियों से बात करके इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए. जिससे दिल्ली की बसों में सफर करने वालों को किसी तरह की परेशानी ना हों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)