– 01 आरोपी गिरफ्तार 02 आरोपी फरार
आम सभा,भोपाल। थाना कोहेफिजा पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग सिंगारचोली ब्रिज के नीचे झुग्गियो के पास भारी मात्रा मे मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले है कि सूचना पर थाना कोहेफिजा के नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेन्द्र शर्मा द्वारा उनि शाहबाज खान के हमराह टीम गठित कर सूचना तस्दीक हेतु रवाना हुये एवं बताये स्थान पर छिपकर आरोपियो का इंतजार किया तभी एक मोटर साईकिल पर 01 महिला व 02 पुरूष एक बडी बोरी मे कुछ सामान लेकर आये एक व्यक्ति बोरी लेकर झुग्गियो के पास पहुंचा तभी संदेह होने पर पुलिस ने घेराबेदी कर बोरी सहित उस व्यक्ति को पकडा , महिला व अन्य पुरूष मौके का फायदा उठाकर भाग गये ।
पकडे गये व्यक्ति ने पूछताछ पर अपना नाम रजत गौहर पिता राजू गौहर उम्र 27 साल नि. म.न. 116 मैदान के सामने प्रेम नगर नारियलखेडा भोपाल बताया साथ ही बताया कि मै अपने साथियो नीलम मेशकर व गोकुल सौदा नि. कंजर मोहल्ला इतवारा के साथ गांजा बेचने आया था आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 18.5 कि.ग्रा. गांजा मौके से जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है । फरार आरोपियो की तलाश की जा रही है आरोपी से गांजा तस्करी के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।
महत्वपूर्ण भूमिका
उक्त महत्वपूर्ण कार्य मे थाना कोहेफिजा के उनि शाहबाज खान , उनि ऋचा चौहान , प्र.आऱ. 165 जगदीश परमार , आर. 2818 विनेश , आऱ. 3255 संतोष , आऱ. 3433 रोहित बघेल की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।
गिरफ्तार आरोपीः-
01. रजत गौहर पिता राजू गौहर उम्र 27 साल नि. म.न. 116 मैदान के सामने प्रेम नगर नारियलखेडा भोपाल।
फरार आरोपीः-
01. नीलम मेशकर पत्नि अमर मेशकर उम्र 28 साल नि. भैंस की डेयरी के पास गौतम नगर भोपाल।
02. गोकुल सौदा पिता सरवन सौदा उम्र 20 साल नि. छः कोडी मंदिर के पास इतवारा तलैया भोपाल।