चेन्नई में एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां चार लोग सार्वजनिक रूप से सड़क पर शराब पी रहे थे. पुलिस वाले ने जब उन्हें रोका तो आरोपियों ने हाथापाई कर दी. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस वाला छूटकर भागने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आरोपियों ने उसके हाथ पकड़ रखे हैं. सिपाही ने हाथ में डंडा भी ले रखा है. इन लोगों ने सिपाही का वॉकी-टॉकी भी छीन लिया.
आरोपियों ने जिस पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की है, उसकी पहचान पोंडी बाजार पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल कार्तिकेयन के रूप में हुई है. सिपाही ने बताया कि वह रात को ड्यूटी पर था. उसी दौरान चार लोग सड़क के पास शराब पी रहे थे. यह देख कांस्टेबल ने उन्हें कही और जाने के लिए कहा. इस बात पर चारों लोग भड़क गए और उसकी लाठी छीनकर बेहरमी से पिटाई कर दी.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया यह घटना 14 जून की रात की है. चारों नशे में धुत थे. इस घटना का वीडियो एक चश्मदीद ने बनाया है, जो वायरल हो रहा है. पुलिस ने बाद में सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.