Monday , November 4 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / EMI पर आप भी चाहते हैं तीन महीने की राहत? हम बता रहे हैं छिपे हुए ‘नियम व शर्तें’ जो बचा सकते हैं नुकसान से

EMI पर आप भी चाहते हैं तीन महीने की राहत? हम बता रहे हैं छिपे हुए ‘नियम व शर्तें’ जो बचा सकते हैं नुकसान से

नई दिल्ली:

जब से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी घरेलू बैंकों को तीन महीने के लिए होम-ऑटो लोन पर छूट की बात कही है, हर कोई राहत मिलने की बात सोच रहा है. हाल ही में सभी सरकारी और निजी बैंकों ने RBI के कहे अनुसार तीन महीने EMI से राहत वाली स्कीम लागू कर दी है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस राहत से आपको फायदा होगा या फिर नुकसान? आइए हम मदद करते हैं आपको समझने में कि इस राहत के असल मायने क्या है…

तीन महीने की राहत सच है लेकिन…
देश के सभी सरकारी बैकों ने बिना देरी किए अपने ग्राहकों को तीन महीने EMI पर राहत का ऐलान कर दिया है. वहीं ICICI Bank और HDFC Bank जैसे निजी बैंकों ने भी किस्तों में तीन महीने की राहत का ऐलान कर दिया है. लेकिन ये आपके लिए नुकसान का ही सौदा साबित हो सकता है. जानकारों का कहना है कि बैंक आपको तीन महीने की राहत दे रहे हैं लेकिन इसकी वजह से आपका ब्याज दर बढ़ सकता है.

ICICI Bank और HDFC Bank ने अपने वेबसाइटों पर तीन महीने EMI से राहत लेने की जानकारी उपलब्ध कराई है. इसमें साफ लिखा है कि आपको खुद EMI में राहत के लिए अप्लाई करना होगा. साथ ही इस दौरान आपके प्रिंसिपल अमाउंट पर ब्याज दर बढ़ जाएगी. ग्राहकों के लिए लोन की अवधि मे भी बढ़ोतरी होगी. बैंक इस बढ़े ब्याज को ग्राहकों से बराबर EMI में वसूलेगी.

हो सके तो लोन की EMI देते रहिए
आईसीआईसीआई बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी का सुझाव है कि अगर आपको सैलरी मिल रही है तो EMI चुकाते रहना सबसे ज्यादा समझदारी वाला कदम है. दरअसल, लॉकडाउन की वजह से सरकार आपको सिर्फ मौजूदा क्राइसिस से उबरने के लिए सिर्फ कुछ समय ही राहत दे रही है. लेकिन लॉन्गटर्म में ये फायदे का सौदा कतई नहीं है.

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव पर लॉकडाउन के बीच RBI ने बैंकों से अपील की थी कि लोगों को इस दौरान आर्थिक समस्या हो सकती है. बैंकों ने अब तीन महीने की EMI से राहत का ऐलान कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)