आम सभा, भोपाल : कोरोना वायरस के संक्रमण एवं आमजन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा अलाउंसमेट कर कोरोनावायरस से बचाव व जागरूक रहने के टिप्स दिए।
पुलिस द्वारा अलाउंसमेट कर सुझाव दिए गए कि आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए एवं कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आप सभी का सहयोग व जागरूक होना बेहद आवश्यक है। सभी नागरिकों से पुलिस की अपील है कि कृपया बेवजह/अनावश्यक घर से नही निकलें, अनावश्यक यात्रा न करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर न जाने दें। अफवाहों से सावधान रहें। दैनिक उपयोग की सामग्री, किराना आदि संग्रहित न करें। बेवजह एक जगह खड़े होकर भीड़भाड़ न लगाएं।
कोरोना वायरस से डरें नही! बल्कि सतर्क व जागरूक रहें। नियमित रूप से साबुन या सेनीटाइजेशन से हाथ/मुँह धोते रहे। मास्क का उपयोग करें। घर के किसी सदस्य को यदि सर्दी, जुखाम, खांसी आदि की समस्या होती है तो तत्काल डॉक्टर को दिखाएं या हेल्पलाइन नम्बरों पर सम्पर्क करें। इसके बचाव के लिए सावधानी व जागरूकता बेहद ही जरूरी है। इसलिए स्वयं भी सतर्क और जागरूक रहे एवं अपनों/रिस्तेदारों को भी जागरूक करें।