Sunday , November 23 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / दिव्य एडवांस्ड ई.एन.टी. क्लिनिक की पांचवी वर्षगाठ पर राष्ट्रीय सर्जिकल वर्कशॉप आयोजित

दिव्य एडवांस्ड ई.एन.टी. क्लिनिक की पांचवी वर्षगाठ पर राष्ट्रीय सर्जिकल वर्कशॉप आयोजित

आम सभा, भोपाल : अरेरा कॉलोनी स्थित दिव्य एडवांस्ड ई.एन.टी. क्लिनिक की पांचवी वर्षगाठ पर एक राष्ट्रीय सर्जिकल वर्कशॉप का आयोजन किया गया | जिसमें देश के विभिन्न भागो से आये विशेषज्ञों ने सर्जन सर्जरी की | इस वर्कशॉप में करीब 16 सर्जरी की गयी | जिसमे नाक के रास्ते से दिमाग के टियुमर (Pituitary Tumour Surgery) की सर्जरी, कान के रास्ते से दिमाग के टियुमर की सर्जरी (Acoustic Neuroma Surgery), नाक के रास्ते से दिमाग का पानी बहने की बीमारी (CSF Rhinorrhea) की सर्जरी जयपुर से आये डॉक्टर सतीश जैन द्वारा की गयी | नाक की सुन्दरता की सर्जरी पुणे से आये डॉक्टर वीरेन्द्र घाईसास ने की कान की बीमारियों की सर्जरी बंगलोर से आये डॉक्टर दीपक हल्दीपुर एवं इंदौर के डॉ संजय अग्रवाल ने की जन्मजात बधिर बच्चो में कॉकलियर इम्प्लांट सर्जरी भोपाल के डॉक्टर सत्यप्रकाश दुबे ने की मध्यप्रदेश में पहली बार एक व्ययस्क में बहते हुए कान में कॉकलियर इम्प्लांट सर्जरी की गयी |

कोर्स के डायरेक्टर डॉक्टर सत्यप्रकाश दुबे ने बताया की दिव्य एडवांस्ड ई.एन.टी. क्लिनिक में पिछले पांच बर्षो में इस तरह का होने वाला यह नवां सर्जिकल वर्कशॉप है | दिव्य एडवांस्ड ई.एन.टी. क्लिनिक से सभी ऑपरेशन का लाइव प्रसारण जेहान नुमा पैलेस होटल में किया गया जहाँ देश के विभिन्न भागो से आयें सौ से अधिक ई.एन.टी. सर्जनो यह सर्जरी देखी | यह सर्जरी फेसबुक व यू टयूब के माध्यम से देश के हजारो ई.एन.टी. सर्जनो ने देखा | मेडिकल कौंसिल ऑफ़ मध्यप्रदेश के द्वारा इस कोर्स को चार क्रेडिट पॉइंट दिए गए है |

दिव्य एडवांस्ड ई.एन.टी. क्लिनिक के पाचवी वर्ष गांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अथिति नर्मदा प्रसाद प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से नए चिकत्सको को सीखने को मिलता है एवं ज्ञान के आदान प्रदान से चिकित्सा का विकास होता है जिसका लाभ अन्ततः मरीजो को मिलता है | कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि आरिफ आकिल अल्पसंख्यक मामले और पिछड़ा वर्ग, मध्यप्रदेश सरकार ने कहा की पिछले पांच वर्षो में दिव्य एडवांस्ड ई.एन.टी. क्लिनिक ने मूक बधिर बच्चो के उपचार में उल्लेखनीय कार्य किया है | कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्री तुलसी सिलावट लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, मध्यप्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो का इलाज प्राइवेट चिकित्सक भी करे इसका आवाहन किया |

उन्होंने कहा कि इंदौर की तरह ही प्रदेश के अन्य शहरो में नवजात शिशुओं की बहरेपन की जाँच की नियमित व्ययवस्था की जायेंगी | कार्यक्रम में भोपाल के विशिष्ठ चिकित्सक डॉ एन.पी. मिश्रा एवं दिल्ली से आये पदमश्री डॉ जे.एम. हंस का सम्मान किया गया | कार्यक्रम में दिव्य एडवांस्ड ई.एन.टी. क्लिनिक के बारे में एक फिल्म भी दिखाई गयी | शहर के चिकित्सक गण एवं प्रशासनिक अधिकारी गण कार्यक्रम में उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)