आम सभा ब्यूरो, ग्वालियर :
संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने दो अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की है। जिसमें एक परियोजना अधिकारी को निलंबित किया है और एक उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार वित्तीय अनियमितता के आरोप में ग्वालियर जिले की परियोजना क्रमांक शहरी-1 के परियोजना अधिकारी ओ पी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय में रहेगा और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जायेगा।
दतिया जिले की जनपद पंचायत सेंवढ़ा में पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री ओ पी सेंगर को कारण बताओ नोटिस दिया गया है और 15 दिन में जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। अन्यथा उपयंत्री के विरूद्ध दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जायेगी। उपयंत्री को मनरेगा, खेल मैदान, शांतिधाम एवं आंगनबाड़ी के काम सौंपे गए थे, जिनमें अभी भी काम लंबित हैं। इसलिए मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत नोटिस दिया गया है।