आम सभा, भोपाल : संभागायुक्त कविंद्र कियावत (आई.ए.एस.) ने निगम आयुक्त विजय दत्ता (आई.ए.एस.) के साथ आज नगर निगम द्वारा वर्षापूर्व किये जा रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। संभागायुक्त श्री कियावत ने गुरूवार को निगमायुक्त श्री दत्ता के साथ पुराने भोपाल के संजय नगर, शाहजहांनाबाद पहुंचे और नगर निगम कर्मियों द्वारा किये जा रहे सफाई कार्याे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि नाला सफाई के कार्य को प्राथमिकता से समय सीमा में पूर्ण किया जायें।
संभागायुक्त श्री कियावत ने संजय नगर में नगर निगम द्वारा किए जा रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया साथ ही क्षेत्र के रहवासियों से चर्चा कर आगामी बारिश के दिनों में क्षेत्र में जल भराव की स्थिति की जानकारी ली। संभागायुक्त ने नगर निगम आयुक्त श्री दत्ता को जल भराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित करके वहां आवश्यकतानुसार कार्य कराने तथा नालों को प्राथमिकता से साफ करने के निर्देश दिए।
नगर निगम भोपाल द्वारा वर्षा ऋतु से पूर्व नाला-नालियों की सफाई का कार्य जेसीबी और श्रमिकों के माध्यम से 1 मई प्रारंभ किया गया है और निर्धारत कार्यक्रम के अनुसार नालों की सफाई का कार्य निरंतर किया जा रहा है तथा गलियों, बस्तियों में नालियों की सफाई का कार्य भी नियमित रूप से किया जा रहा है। नालों एवं नालियों की सफाई का कार्य के उपरांत निकलने वाले कचरे एवं मलबे के निष्पादन की व्यवस्था की जा रही है।