आम सभा/विशाल सोनी, चंदेरी ।
चंदेरी तहसील चंदेरी में दुर्गा पार्क में लोधी समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें लोधी समाज के जिला अध्यक्ष भगवत सिंह लोधी
रामबाबू लोधी मुंगावली
दीपा देवेंद्र लोधी गंज बासौदा
राजपाल सिंह नरवरिया जमा खेड़ी
भगवान दास लोधी बिशनपुरा
रवि लोधी खेरा भरत लोधी खेड़ा देशराज सिंह लोधी नया खेड़ा शिव प्रताप सिंह लोधी तगारी वृंदावन लोधी बडेरा करण लोधी बादल सिंह लोधी नया खेड़ा गोविंद सिंह लोधी सतवारा धीरज सिंह लोधी कुंवरपुर उपस्थित रहे रामपाल लोधी
सर्वप्रथम रानी अवंती बाई लोधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मेलन को प्रारंभ किया गया।
इस सम्मेलन में सभी लोधी समाज के बुद्धिजीवी वर्गों ने अपनी अपनी बात समाज के समक्ष रखें जिसमें मुख्य रूप से वर्तमान भाजपा सरकार के खिलाफ भी आक्रोश देखा गया बुद्धिजीवियों ने कहां की वर्तमान भाजपा सरकार ने हमारे समाज के एक भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया जिससे समाज में रोष व्याप्त है यही आज के सम्मेलन का मुख्य मुद्दा रहा क्योंकि आने वाले कुछ ही समय में 24 विधानसभा के उपचुनाव होना है जिसमें अशोकनगर जिले से 2 विधानसभा के अशोकनगर और मुंगावली विधानसभा के उपचुनाव होना है इसलिए इस समाज का सम्मेलन बुलाने का उद्देश इन्हीं मुख्य मुद्दों के साथ समाज के समक्ष रखना था लेकिन समाज के ऊर्जावान और युवा नेता पूर्व भाजपा महामंत्री और ओबीसी समाज के ब्लॉक चंदेरी प्रमुख रामपाल लोधी ने भी अपनी बात रखी।
इनका कहना है आज विपरीत परिस्थिति में भाजपा सरकार का गठन हुआ है कुछ पार्टी में बड़े नए सदस्यों के प्रवेश करने पर कुछ परिस्थिति बन जाती है जिससे कुछ मजबूरी रह जाती है और इसको हमारे लोधी समाज द्वारा नाराजी जैसी कोई बात नहीं होना चाहिए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा लोधी समाज का भी भला किया है और लोधी समाज को उचित प्रतिनिधित्व भी दिया है जिसमें आप देखिए दीदी उमा भारती मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं, वर्तमान में केंद्र सरकार में प्रहलाद पटेल जी मंत्री पद पर विराजमान है और पिछले मध्य प्रदेश सरकार में हमारी समाज के जालम सिंह जी पटेल मंत्री रहे अभी परिस्थितिवश सरकार हमारे समाज का ध्यान नहीं रख सकी लेकिन हम लोग भाजपा में पूर्ण विश्वास रखते हुए कहते हैं कि आने वाले समय में भाजपा की मध्यप्रदेश में स्थित सरकार बनेगी और लोधी समाज को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा आपने कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में देखा कि अपने समाज को कितना सम्मान दिया आप 15 महीने भाजपा की सरकार को देखें हमारे लोधी समाज को उचित प्रतिनिधित्व जरूर मिलेगा।
रामपाल लोधी
ओबीसी ब्लाक अध्यक्ष चंदेरी
पूर्व महामंत्री भाजपा चंदेरी