आम सभा, भोपाल : नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बताईं गईं सावधानियां एव जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी ने प्रदेशवासियों से की है। उन्होंने कहा है मध्यप्रदेश पुलिस आप सबके सहयोग के लिए 24 घण्टे मुस्तैद है। श्री जौहरी ने पुलिस बल को भी हिदायत दी है कि कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में दृढ़ संकलिप्त होकर अपना योगदान दें। साथ ही स्वयं भी कोरोना से बचाव संबंधी सावधानियों का गंभीरता से पालन करें और दूसरों से भी इसके लिए आग्रह करें।
पुलिस महानिदेशक श्री जौहरी ने कहा है कि प्रदेशवासी पूरी प्रतिबद्धता के साथ रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने घर से अनावश्यक बाहर न निकलकर जनता कर्फ्यू का पालन करें। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही घर से निकलें। उन्होंने कहा है नोवल कोरोना वैश्विक संकट है, पर इससे डरने और घबराने की नहीं अपित सजग, जागरूक और सावधान रहने की जरूरत है। श्री जौहरी ने कहा है कि नोवल कोरोना से बचने के लिए नागरिकों का सहयोग सबसे अहम है। आत्म-नियंत्रण ही कोरोना संकट से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है। शासन द्वारा नागरिक आपूर्तियाँ बनाये रखने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि नागरिक खुद स्वस्थ रहें और दूसरों को भी स्वस्थ रहने की प्रेरणा दें। कोरोना से डरे नहीं बल्कि उसे अपने से दूर रखने के लिए दृढ़ संकल्पित हों।