Saturday , July 27 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / अशोकनगर / फेसबुक लाईव से कलेक्टर द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जिले वासियों से सीधा संवाद

अशोकनगर / फेसबुक लाईव से कलेक्टर द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जिले वासियों से सीधा संवाद

जिलेवासियो को लॉकडाउन मे दिऐ भरपूर सहयोग का दिया धन्यवाद

आम सभा, विशाल सोनी, अशोकनगर : कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा द्वारा शनिवार को अशोकनगर कलेक्टर फेसबुक पेज पर लाईव रहकर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिले वासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से सीधा संवाद किया गया कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने कहा कि जिले के नागरिकगण 14 अप्रैल तक लॉगइन का पालन करें साथ ही जिले वासियों मे लॉकडाउन मे भरपूर सहयोग मिल रहा है जिससे आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं ऐसा ही सहयोग जिले वासियों द्वारा मिलता रहे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की प्रतिदिन हेलथ बुलेटिन जारी की जाती है बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्क्रीनिंग की जा रही है.

जिले में अभी तक कोई भी कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी पॉजिटिव प्रकरण नहीं है बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए जिले में 10 आश्रय स्थल बनाए गए हैं आश्रय स्थल प्रत्येक तहसील मे बनाए गए हैं नगरीय क्षेत्रों मे वालंटियर नियुक्त किए गए हैं साथ ही प्रशासन द्वारा रहने और खाने की व्यवस्था की गई है जिले की नगर पालिका नगर परिषद को सैनिटाइजर किया जा रहा है इस कार्य के लिए समस्त राजस्व नगर पालिका का अमला इस कार्य के लिए सजगता से कार्य कर रहा है कोरोना वायरस से संक्रमण के लिए प्रदेश स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 104 एवम 181 है कॉल सेंटर के माध्यम से अभी तक 1242 शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमें से 1071 शिकायतो का निराकरण संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा किया जा चुका है शेष 171 शिकायतों पर कार्रवाई जारी है.

ग्रामीण स्तर पर जो भी समस्याएं होगी उनका निराकरण टास्क फोर्स समिति द्वारा कराया जाएगा उन्होंने लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन करने की अपील की साथ ही अधिकारियों कर्मचारियों डॉक्टर द्वारा दी जा रही सेवाओं का अभिवादन किया और उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ एकजुटता का परिचय दें. फेसवुक लाईव के दौरान जिले के नागरिकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए तथा शंकाओं का समाधान किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)