कभी कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले दिग्विजय सिंह का कहना है कि उनके भाषण देने से पार्टी के वोट कटते हैं. दरअसल, इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खुद दिग्विजय सिंह कहते दिख रहे हैं कि उनके भाषण कांग्रेस को नुकसान पहुंचाते हैं और इसी वजह से वह कोई रैली या जनसभा नहीं करते.
जानकारी के मुताबिक दिग्विजय सिंह दो दिन पहले कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर पहुंचे थे और जब वहां से बाहर निकले तो कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके सामने खड़े हो गए. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने कहा, “काम नहीं किया तो ख्वाब देखते रह जाओगे. अगर ऐसे काम करोगे तो सरकार नहीं बनेगी. चाहे दुश्मन को ही टिकट क्यों न मिले, लेकिन उसे जिताओ.”
इसके बाद दिग्विजय ने जो बोला उसने कांग्रेस में लगातार हो रही उनकी उपेक्षा को बयान कर गया. दिग्विजय ने कहा कि मेरा काम सिर्फ एक है- कोई प्रचार नहीं, कोई भाषण नहीं. मेरे भाषण देने से तो कांग्रेस के वोट कटते हैं इसलिए मैं कहीं जाता ही नहीं.”