आम सभा, भोपाल : क्रिस्प ने अपने वेबिनार सेषन्स को आगे बढ़ाते हुए, अपना दूसरा आॅनलाइन सेमिनार का आयोजन किया। इस बार विषय था – डिज़ाइनर्स ऐरा: पोस्ट कोविड 19, डिज़ाइन इन्टेर्वेषन। वक्ता थे प्रदेष के अत्यंत सम्मानित और सीनियर आर्किटेक्ट टाउन प्लानर श्री जी वेंकटेष। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि कोविड 19 के चलते विष्व भर में कई सामाजिक परिवर्तन आयेंगे और इसके चलते हमारे परिवेष में कई बदलाव होंगे। परिवेष यानी हमारे घर, अस्पताल, आॅफिस, दुकान, स्कूल, मोबाईल, टीवी, नल, आदि जैसे हर जगह बदलाव होंगे। उदाहरण के लिये: हर प्रकार के हैण्डल, की-पैड, टे्रन-बसों के सीट के लेआउट, आदि और इन सभी बदलावों को रचनात्मक तरीके से केवल आर्किटेक्ट, प्लानर और डिज़ाइनर ही कर सकते हैं।
इसलिये सभी प्रकार के डिज़ाइनर्स को कोविड के कारण निराष होने की कोई आवष्यकता नहीं है। बल्कि एक सकारात्मक सोच के साथ तैयार रहने की जरूरत है क्योंकि वर्तमान और भविष्य में ये सारे बदलाव उनके ही हाथों सम्भव होने वाला है और उनको भविष्य मंे काम की कोई कमी नहीं होगी। अब ये आने वाला युग डिज़ाइनरों का युग होंगा। जब तक हमारे वैज्ञानिक कोरोना की दवा खोज नहीं लेते, तब तक विष्व को बचाए रखना डिज़ाइनरों के ही जिम्मे होगा।
श्री वेंकटेष ने साथ मे इस बात पर भी जोर दिया कि सरकारें और अधिकारी वर्ग भी इस बात को समझेंगे और अपने योजनाकारों में आर्किटेक्ट, प्लानर और डिज़ाइनर के नाम को भी शामिल करेंगे। इस सफल वेब सेमिनार का संचालन किया, हिना अर्षद मैडम ने जो क्रिस्प में हेन्डीक्राफ्ट एवं इंटिरियर विभाग में एच.ओ.डी. के पद पर कार्यरत है। सभा के शुरूआत में क्रिस्प के सी.ई.ओ. मुकेष शर्मा जी ने सभी 100 प्रतिभागियों को क्रिस्प और उसके इस अद्भुत कार्यक्रम की जानकारी दी। शहर के कई आर्किटेक्ट और डिज़ाइनरों ने इस सभा में शिरकत दी जिनमें मनोज चैबे, आषीष भट्टाचार्य, कीर्ति, प्रो.शीतल शर्मा, सुयष कुलश्रेष्ठ, केनी ओबेराॅय और बंगलोरू से आर्किटेक्ट रमेंष अयैयर, दुबई से डिज़ाइनर जयप्रसाद प्रमुख थे।