आम सभा, संतोष सिंह, देवरिया। राजकीय इन्टर कालेज देवरिया के सभागार मे महिला शशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के बरहज विधायक सुरेश तिवारी ने किया ।
अपने उद्दवोधन मे उन्होंने कहा कि महिला शशक्तिकरण के माध्यम से महिलाओं में मजबूती आयी है और वो निरंतर सफलता के आयाम को अर्जित कर रही हैं । इसके उपरान्त कौशल विकास मिशन की छात्रा सुप्रिया सिंह एंव सोनी पाण्डेय को महिला शशक्तिकरण के संन्दर्भ मे उद्दवोधन के लिए आमंत्रित किया गया।
सुप्रिया ‘ सोनी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अपने शब्दो से आकर्षित कर दिया और वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में सेन्टर मैनेजर दिब्या मद्वेशिया के साथ अन्य गण मान्य उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंत में समस्त छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया।