लहरपुर देहात (सीतापुर)। क्षेत्र में कोरोना मरीजों की प्रतिदिन बढ़ रही संख्या के बीच डेंगू ने भी नगर में दस्तक दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बागवानी टोला निवासी इस्तिखार बेग उर्फ गुड्डू 52 वर्ष पुत्र नन्हे बेग की बीती रात लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल जिनोवा में डेंगू से मौत हो गई। वहीं नगर के विभिन्न मोहल्लों से 1 दर्जन से अधिक डेंगू के मरीज प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।
इस संबंध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है। एक टीम बना दी गई है जो प्रभावित क्षेत्रों में जाकर स्लाइड बनाकर लोगों की जांच करेगी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की तरफ से छिडक़ाव भी कराया जाएगा। वहीं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी हृदय नारायण उपाध्याय ने बताया कि नगर पालिका द्वारा पहले भी प्रत्येक मोहल्ले में छिडक़ाव कराया गए हैं। कल से वृहद स्तर पर सफाई एवं छिडक़ाव का अभियान चलाया जाएगा।