ऐसी उम्मीद है कि कांग्रेस रविवार को दिल्ली के सातों उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. लेकिन उससे पहले ही पार्टी के भीतर घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा के समर्थकों ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है. समर्थक मिश्रा के लिए टिकट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. समर्थकों का कहना है कि महाबल मिश्रा को पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया जाए.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने दिल्ली की सभी सात सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं. इसमें महाबल मिश्रा का नाम नहीं है. इसी को लेकर मिश्रा के समर्थक नाराज बताए जा रहे हैं.
बता दें कि अभी हाल तक दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी. लेकिन दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर सहमति नहीं बन पाई. आप की मांग थी कि कांग्रेस दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब में भी गठबंधन करे.