अब तक लोकसभा के छह चरणों के दौरान पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुए हैं। आज 19 मई को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। हर चरण के दौरान चुनाव यहां हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। इसे लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य में नरसंहार होने की आशंका जताई है और आदर्श आचार संहिता के 23 मई को खत्म होने तक चुनाव आयोग से केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती करने की मांग की है।
अनुपम हाजरा ने आरोप लगाया कि जादवपुर लोकसभा सीट के पोलिंग बूथ नंबर 150 और 137 पर अपने चेहरा छुपाकर महिला टीएमसी की कार्यकर्ता फर्जी वोट डाल रही हैं। जिनकी पहचान करना मुश्किल है। हाजरा ने कहा कि जब हमने इसपर आपत्ति जताई, तो उन्होंने मतदान केंद्र पर हंगामा खड़ा कर दिया। हाजरा का आरोप है कि चेहरा ढक कर टीएमसी की महिलाएं फर्जी वोटिंग का प्रयास कर रही हैं।
अनुपम हाजरा ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के गुंडों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष, एक ड्राइवर और एक कार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि हमने अपने 3 पोलिंग एजेंटों को भी बचाया। टीएमटी गुंडे 52 बूथों पर धांधली करने वाले थे। लोग बीजेपी को वोट देने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन वे लोगों को वोट नहीं करने दे रहे हैं।